भाऊवाला में बदमाशों ने युवक को बहाने से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी।
भाऊवाला देहरादून निवासी रोहित नेगी की हुई मौके पर ही मृत्यु , आरोपी मुजफ्फरनगर निवासी अजहर त्यागी बताया जा रहा है जो की मौके से ही फरार है !!!
राजधानी के भाऊवाला क्षेत्र में मंगलवार को सनसनीखेज वारदात हुई। बदमाशों ने युवक को पहले किसी बहाने से मौके पर बुलाया और फिर उसे गोली मार दी। गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त और हत्यारों की तलाश की जा रही है।